जानिये:किंग खान की अनसुनी बातों के बारे में
ख्वाब देखें- शाहरूख खान ने कभी यह सपना देखा था कि उनके पास मुंबई में महंगे ईलाके में एक विशाल बंगला होगा, जिसका सामने वाला हिस्सा अरब सागर की ओर होगा। देखिए, आज किंग का सपना हकीकत में बदल गया है। हमें शाहरूख खान की जिंदगी से सपने देखने और उसे पूरा करने की कला सीखनी चाहिए।