बर्थडे special : Sanjay dutt की अनसुनी बातों के बारे में
बॉलीवुड के सुपरस्टार संजू बाबा आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिन्दी सिनेमा में अपने जमाने के सुपरस्टार सुनील दत्त और नर्गिस दत्त के घर संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई, 1959 को हुआ था और बचपन से ही वो अपने परिवार के बडे लाडले थे, संजय दत्त उनके करीबी संजू कहकर पुकराते हैं। बता दें कि फिल्मों में प्रेमी, कॉमेडी, जैसी अभिनय भी किये और अपराधी, ठग और पुलिस अधिकारी का अभिनय भी किया जिसके लिए प्रशंसकों और फिल्म समालोचकों से अभूतपूर्व प्रशंसा प्राप्त की । संजय की पढाई लॉरेन्स स्कूल सनावर में हुई थी।