
सागरिका घाटगे की अनसुनी बातें
जानें:सागरिका लव लाइफ के बारे में
फिल्म चक दे इंडिया तो आपको याद होगी
 ही, उसके चंडीगढ से खिलाडी थी प्रीति सबरवाल। फिल्म में उस लडकी का 
मंगेतार एक क्रिकेटर था। लेकिन ये सब फिल्मी ही था। लेकिन खबरों और आकलन को
 सही माने तो 9 साल बाद यह सच होने वाला है। वो कैसे ? सागरिका की कहानी है
 ही कुछ ऐसी, जी हां ये हम नहीं कह रहे बल्कि सागरिका को प्यार हो गया है 
वो भी क्रिकेटर जहीर खान से। हाल ही में शादी तो थी क्रिकेटर युवराज सिंह 
और अभिनेत्री हेजल कीच की, लेकिन आकर्षण का केंद्र रहे जहीर खान और सागरिका
 घाटगे। अब ये बात हम नहीं कह रहे, युवराज-हेजल की शादी में सागरिका जहीर 
खान के साथ दोनों स्टार्स एकदूसरे का हाथ पहुंचे थे, जिससे यह तो साफ था कि
 दोनों के बीच प्यार वाली खिचडी पक रही है। तो वहीं जहीर ने गाडी में 
सागरिका के साथ एक सेल्फी भी ली थी। आपको बता दें कि सागरिका और जहीर की 
पहली मुलाकात अभिनेता अंगद बेदी ने करवाई थी। इस मुलाकात के कुछ दिन बाद से
 ही दोनों स्टार्स एकदूसरे को डेट करने लगे। सागारिका और पूर्व क्रिकेटर 
जहीर खान की शादी 23 नवंबर 2017 को शादी के बंधंन में बंधे। दोनों कपल ने 
गुरूवार को कोट मैरिज की। हालांकि, सागारिका और जहीर की शादी का गै्रंड 
रिसेप्शन मुंबई के ताज महल पैलेस में 27 हुआ था। 






