जानें रोमांस की कुछ अनजानी बातों के बारे में
रोमांस का ज्यादा से ज्यादा आनंद लेने में कोई बुराई नहीं है, पर कुछ वक्त यह काफी रूटीन जैसा उबाऊ और मशीनी महसूस होने लगता है। फिर एक स्थिति ऎसी आती हैं, जहां दंपती जबर्दस्ती एक-दूसरे को सहयोग देने की कोशिश करने लगते हैं, ऎसे में जरूरी है कि क्वॉलिटी ऑफ रोमांस पर ध्यान दिया जा। रेगुलर रोमांस से स्पर्म क्वॉलिटी में सुधार होता है और रोमांस में किए गए नए प्रयोग रिश्ते को रिलैक्स रखते हैं।