जानें:रश्मि देसाई कुछ अनसुनी बातें
रश्मि देसाई एक भारतीय टेलिविजन
अभिनेत्री हैं, वह कलर्स चैनल के लोकप्रिय धारावाहिक उतरन में तपस्या ठाकुर
के लिए घर-घर में जानी जाती है। रश्मि टेलिविजन के काम करने से पहले वह कई
बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी है। यह फिल्में हिन्दी, बंगली,
मणिपुरी, असमी और भोजपुरी भाषाओं में बनी है।