रजनीकांत की अनजानी बातें...
बता दें कि रजनीकांत ने अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद अपने जीवन की शुरूआत एक कारपेंटर की नौकरी से की, फिर कुली का काम किया और इसी बीच में बैंगलूर ट्रांसपोर्ट सर्विस में भर्ती निकल, जिसमें रजनीकांत को सफलता प्राप्त हुई और वे बी.टी. कंडेक्टर बन गए। इस नौकरी से रजनीकांत को आर्थिक सहायता तो मिली लेकिन फिर भी शायद ये वो मुकाम नहीं था, जो रजनीकांत को चाहिए था। कंडेक्टर की सर्विस के दौरान भी उन्होंने अपने अभिनय कला में अपनी रूचि को बनाये रखा, जिसके परिणामस्वरूप उनकी कार्यशैली सभी थी, उनका अंदाज ही अनोखे और निराले था, एक अलग ही शेली में यात्रियों से बात करना, उनके टिकिट काटना, अपने अंदाज में सिटी बजाना, ये सब यात्रियों को और सहकर्मियों से को खूब भाता था। इस दौरान वे नाटक व स्टेज शो में हिस्सा लेने लगे।