जानें राजेश खन्ना और ट्विंकल के कुछ अनजानी बातों के बारे में
बाबू मोशाय, जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है जहांपनाह! उसे ना तो आप बदल सकते हैं, ना मैं। हम सब तो रंगमंच की कठपुतलियां हैं, जिनकी डोर ऊपरवाले की उंगलियों में बंधी है, कब, कौन, कैसे उठेगा, यह कोई... बॉलीवुड की फिल्म आनंद का यह डॉयलॉग आज भी लोगों को याद है। अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया के घर जन्मी ट्विंकल और राजेशा खन्ना का जन्मदिन एक साथ ही आता है। यानी के 29 दिसंबर को।