जानें:नंदा की कुछ अनसुनी बातों के बारे में
‘अमर अकबर एंथोनी, नसीब, धरमवीर, की तरह दर्जनभर सफल और भव्य फिल्में बनाने वाले मनमोहन देसाई को पत्नी के निधन के बाद उन्हें नंदा से प्यार हो गया और उन्होंने नंदा से मेलजोल बढाना चाहा, तब नंदा ने साफ कह दिया कि उनकी रूचियों और स्वभाव में बहुत ही अंतर है, परंतु देसाई का विश्वास था कि प्रेम के लिए समान रूचियां जरूरी नहीं है। खैर, अतंत: देसाई ने नंदा का मन जीत ही लिया। इस इंटेंस प्रेमकथाा के पात्र अधेड थे, पर उनके प्रेम में आवेगा था। 1992 में नंदा ने बॉलीवुड निर्देशक मनमोहन देसाई के साथ सगाई कर ली और विवाह का फैसला भी उन्होंने किया।