जानिये: मदर्स डे के बारे में कुछ रोचक बातें

जानिये: मदर्स डे के बारे में कुछ रोचक बातें

ना जाने कितनी बातें हमने सीखी हैं अपनी मां से...बचपन में जब हम छोटे थे और हमारा न कोई दोस्त न कोई साथी था तब मां ही हमारी सबसे अच्छी दोस्त हुआ करती थी। हमारे नखरे उठना, साथ खेलना, पढना...हमें चलना सीखना, हमें अपनी हाथों से खाना खिलाना, रात-रात भर जग के हमारे लिए लोरी गाना। हर बात पे डांटना, हर बात पे प्यार झलकाना...उंगली थाम के हमें बाहर ले जाना, ये बतलाना की देखा बेटा, ये रास्ता सही है और ये गलत, पास बिठा के अच्छी-अच्छी और सच्ची बातें सीखाना। अच्छे और बुरा, सही-गलत में फर्क सीखलाना। दिवस, मातृ और दिवस शब्दों से मिलकर बना है जिसमें मातृ का अर्थ है मां और दिवस यानि दिन। इस तरह से मातृ दिवस का मतलब होता है मां का दिन। पूरी दुनिया में मई माह के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है। मातृ दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य मां के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रदर्शित करना है। हर जगह मातृ दिवस मनाने का तरीका अलग-अलग होता है, लेकिन इसका उद्देश्य एक ही होता है।

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...