जानें: जावेद अख्तर की कुछ अनजानी बातों के बारे में...
सलीम-जावेद की जोडी 1982 में टूट गई थी। इन दोनों ने कुल 24 फिल्में एक साथ
लिखीं, जिनमें से 20 हिट रहीं। जावेद साहब को 14 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड
मिल चुके है। इनमें सात बार तो उन्हें बेस्ट स्क्रिप्ट के लिए और सात बार
बेस्ट लिरिक्स के लिए अवॉड से नवाजा गया। जावेद साबह को 5 बार नेशनल अवॉर्ड
भी मिल चुका है।