
गीता बसरा की इन बातों से आप हैं अनजान
बॉलीवुड जगत की अभिनेत्री सांवली, सलोनी अभिनेत्री गीता बसरा अब मिसेज हरभजर सिंह बन चुकी हैं। अभिनेत्री गीता बसरा का जन्म 13 मार्च 1984 में हुआ था। उनका जन्म इंग्लैड के दक्षिणी तट पर पोट्र्समाउथ में एक पंजाबी फैमिली में हुआ और वे वहीं पर बडीं। आपको बाता दें कि गीता को मनुष्य की मनोवैज्ञानिक जानने में बहुत रूचि है और इस विषय में हमेशा से ही उनका ध्यान अपनी ओर खींचा है।






