फवाद खान ये बातें जानकर दंग रहे जाएंगे आप!
फवाद खान का जन्म कराची में हुआ था। उन्होंने अपने लाइफ के शुरूआती साल विदेश में बिताए हैं। खबरों के मुताबिक फवाद ने बताया कि उनके पिता की जॉब ही ऐसी थी कि उन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाना ही पडता था। इस वजह से वे एथेंस, सऊदी अरबिया, दुबई, रियाध जैसी शहरों को देखन व रहने का मौका मिला। पिता के रिटायरमेंट के बाद लाहौर वापस लौट आए। वे उस वक्त 13 साल केथे और उसके बाद से वे लाहौर में ही बस गये।