Birth day स्पेशल: जानिय एली की कुछ अनजानी बातों के बारे में
एली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत स्वीडन में ही कर दी थी। एली की अपनी पहली स्वीडिश फिल्म क्राइम रोमांस ड्रामा थीं। स्वीडन की अभिनेत्री होने के बावजूद एली की ख्वाहिश तो बॉलीवुड अभिनेत्री बनने की थी, इसीलिए वे स्वीडन छोडकर इंडिया आ गई। एली को विदेशी होने के कारण इंडिया में रहने के लिए एक मॉडलिंग एजेंसी से मॉडलिंग का करार करना पडा।