Birth day स्पेशल: जानिय एली की कुछ अनजानी बातों के बारे में
इंडियान टेलीविजन के सबसे बडे रियल्टी शो बिग बॉस से फेमस हुई ग्रीक-स्वीडिश एली अबराम अभिनेत्री हैं।
इन्होंने साल 2013 में आई फिल्म मिकी वायरस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म में उनके अपोजिट टीवी एक्टर एंकर मनीष पॉल साथ नजर आये थे।
तो आइये जानते हैं एली अवराम के बारे में कुछ मजेदार बातों के बारे में आगे की स्लाइड्स पर...