
बर्थडे स्पेशल में जानें दृष्टि धामी की कुछ अनजानी बातों के बारे में
दृष्टि धामी ने अपना करियर  सीरियल ‘दिल मिल गए’ से शुरू किया लेकिन असली 
पहचान मिली मधुबाला से। कुछ वक्त पहले दृष्टि एक था राजा, एक थी रानी में 
भी नजर आई थीं। वह टैलेंट और खूबसूरती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। उनके अब 
तक के सभी सीरियल और किरदार को खूब पसंद किए गए हैं। इस बीच दृष्टि ने अपनी
 एक्ंिटग की रेंज भी बढाई है। 
दृष्टि धामी इन दिनों स्टार प्लस के नए सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ में नजर आ रही हैं।






