जानें:बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के अनसुनी बातें
बरखा ने अपने करियर की शुरूआत भी एक कॉल सेंटर में वॉयस ट्रेनर के रूप में की लेकिन बरखा जब चुपचाप एकता कपूर के एम टीवी के शो कितनी मस्त है जिंदगी के लिए स्क्रीन टेस्ट देने आई तो घर में पता लगने पर तो उनके परिवार वालों ने उनसे नाराजगी जताई और बरखा इस बात को भूल गई, लेकिन जब एक दिन अचानक एकता कैंप से उन्हें बुलावा आया और सीरियल में रेडियो जॉकी की भूमिका करने को कहा गया तो उकने फैमिली वाले हैरान रह गये। उस वक्त वे पूना में बारवीं में वाणिज्या पढ रही थी। पर इसके बाद वे न केवल एकता कैंप की चहेती बन गई। बल्कि उनके तीन और शो में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं की। उन्हें टेलीविजन पर चर्चा मिली राजश्री के सीरियल प्यार के दो नाम एक राधा एक श्याम से।