
जानिये: अरिजीत सिंह के जीवन के अनछुए पहलुओं के बारे में...
साल 2017 में अरिजीत सिंह और बॉलीवुड जगत के दंबग खान यानी के सलमान खान के बी किसी गर्मागर्मी की खबरें आयीं। सूत्रों के अनुसर किसी अवॉर्ड फंक्शन में अरिजीत ने सलमान खान को उल्टा सीधा कह दिया था, जिसके बाद सलमान उनसे ऐसे गुस्सा हुए कि फिर कभी उन्हें देखा तक नहीं। सलमान की फिल्म सुल्तान के लिए अरिजीत ने एक गाना भी रिकॉर्ड किया था, लेकिन सलमान खने अरिजीत को न माफ करते हुए, अपनी फिल्म से ही वो गाना हटा दिया।






