जानिये: अरिजीत सिंह के जीवन के अनछुए पहलुओं के बारे में...
वर्ष 2005 में सोनी टीवी द्वारा एक सिंगिंग रियलिटी शो फेम गुरूकुल का आयोजन किया गया। इस शो में भाग लेने के लिए अरिजीत को उनको गुरू राजेन्द्र प्रसाद हजारी ने मनाया था, उनका कहना था कि क्लासिकल म्यूजिक अब पुराना माना जाने लगा है, इसलिए आगे बढने के लिए कुछ नया सीखना चाहिए। अरिजीत को इस शो में भाग लेने का बिलकुल मन नहीं था, लेकिन जब उनको पता चला कि इस शो में जूरी जज में शंकर महादेवन जुड रहे हैं, तो उन्होंने इस में शो में जानें का फैसला किया, क्यूंकि शंकर भी क्लासिकल म्यूजिक बैकग्राउंड से ही है। अरिजीत सिंह इस शो के लिए चुन लिए गए और वे टॉप 6 तक भी पहुंचें, लेकिन फिर जनता के कम वोट की वजह से वे बाहर हो गए। अरिजीत के इस समय बहुत लोग तो नहीं जान पाए, लेकिन टीवी में आने की वजह से उनकी फैन फोल्लोविंग तो बनी थी।