आलिया भट्ट की 10 अनजानी बातों के बारे में...
क्यूट व चंचल
शोख आलिया भट्टा ने बहुत कम समय में अपने लिए बॉलीवुड ग्लैमर जगत में खास
जगत बना ली है। आलिया भट्ट एक इंडियान अभिनेत्री, सिंगर और
मॉडल हैं। उन्होंने करण जौहर की रोमांटिक फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" 2012
से हिन्दी फिल्मों में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद
उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म "हाईवे" और "टू स्टेट्स" और "हम्प्टी शर्मा
की दुल्हनिया" से अभिनय किया।आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को भारतीय फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान के घर में हुआ। उनके पिता गुजराती मूल के हैं जबकि उनकी मां जर्मन मूल की कश्मीरी हैं। उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहा है।