जानिये:ए.आर.रहमानकी अनजानी बातों के बारे में...

जानिये:ए.आर.रहमानकी अनजानी बातों के बारे में...

ए आर रहमान ने अपने शुरूआती करियर में कुछ टेलीविजन एड और सीरियल्र्स में अपनी संगीत को जिंगल्स के रूप में दिया। उन्हें सबसे बडी कामयाबी 1992 में तब मिली जब फेमस निर्देशक मणिरत्नम ने उन्हें अपनी फिल्म रोजा का संगीत देने की पेशकश की। इसके बाद उन्होंने ने कभी पीछे मुड के नहीं देखा, इसी फिल्म के लिए उन्हें उस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाज गया था।

-> तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय