जानिये:ए.आर.रहमानकी अनजानी बातों के बारे में...
अपनी पहली ही फिल्म रोजा से ही सुपरस्टार बने ए.आर. रहमान। अपनी कडी मेहनत, लगन, और संघर्ष करते हुए रहमान संगीत जगत के पुराने नियामों को तोडते हुए लोकप्रियता की बुलंदी तक पहुंचे। उन्होंने पिछले दो दशक में स्टेट म्यूजिकल, बॉम्बे ड्रीम्स और गैर फिल्मी एलबम वंदे मातरम के अलावा कादलन, रोजा, स्लमडॉग, बॉम्बे रंगीला, ताल, दिल से जुबैदा, लगान, जोधा अकबर, रंग दे बसंती, सरीखी फिल्मों में कमाल का संगीत दिया है। यहीं नहीं उनके सुरों का जादू हिन्दी सिनेमा में ही नहीं बल्कि मल्लयालम, कन्नड, तेलेगु और तमिल भाषा में संगीत दिया है। रहमान 2009 में अपनी फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दो ऑक्सर जीत चुके हैं।
रहमान की लोकप्रियता आलाम अब ये है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए भी संगीत दिया है। तो आइये जानते हैं ए.आर.रहमान के बर्थडे के खास मौके पर कुछ अनजानी बातों के बारे में...