अभिनेत्रियों की चोलियों का अंदाज निराला
चोलियों की स्लीव्स में भी प्रयोग में भी किए जा रहे हैं। कई बार लंबी या फ्लफ्ड स्लीव्स तैयार की जाती हैं, कई बार स्लीव्स होती ही नहीं। चोलियों में एक नया ट्रेंड और है। लहंगे के साथ सी थ्रू जैकेट स्टाइल की चोली भी चलन में है। इन चोलियों पर तरह-तरह के काम किए गए हैं। गोटी पट्टी का काम ज्यादा पसंद किया जा रहा है।