Unique उपाय घर से आसानी से मच्छर भगाएं
गर्म और उमस भरे इस मौसम में अनेक समस्याओं का सामना करना पडता है और ऊपर से इस मौसम में मच्छरों का होना मतलब की रोगों का फैलना। अगर ऎसे में बेमौसम बरसात होतो मच्छरों की बढोतरी हो जाती है और फिर इन के काटने से नई-नई बीमारियों का शिकार होना पडता है। मच्छरों को भगाने के बेस्ट तरीकों के बारे में तो हम तो जानते हैं, पर क्या आपको पता है।