जानिए: मधुबाल की अधूरी प्रेम कहानी के बारे में...
ब्लैक एण्ड व्हाइट फिल्मों के दौर में अपने बेमिसाल कलरफुल अभिनय के दम पर मधुबाला ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थीं। मधुबाला जैसी सादगी, मासूमियम, अल्हडपन के सााि बेपनाह खूबसूरती बहुत कम अभिनेत्रियों में देखने को मिलती है। यह उनकी खूबसूरती का जादू ही तो है, जो उन्हें सिल्वर स्क्रीन की वीनस कहा जाता है।