पुरूष समझें महिलाओं की फ्लर्टिग के अंदाज को

पुरूष समझें महिलाओं की फ्लर्टिग के अंदाज को

अगर वो बार-बार अपने बालों को ठीक करे या अपनी लटों में उंगलियां घुमाने लगे तो सीधा संकेत है कि आप उसे अच्छे व आकर्षक लग रहे हैं। अगर वो सिर्फ एक-दो बार ही मुलाकत हुई और वो आपकी तारीफ पर तारीफ किये जाएं तो समझ जाएं आपको ग्रीन सिगAल मिल गया है। महिला फ्लर्ट करते समय तो उसकी आंखें भी बहुत कुछ कहती हैं, वो आपसे ज्यादा देर तक आई कॉन्टेक्ट रखेगी और फिर नजरों को खास अंदाज में झुका लेगी।