देखते ही ठंड में पसीने छुडा देगा जैकलीन का इतना बोल्ड अंदाज
जैकलीन फर्नांडीज ने भारतीय सिनेमा में खुद को एक होनहार अभिनेत्री के रूप में साबित किया है। इतना ही नहीं जैकी का श्रीलंका में निजी आईलैंड भी है। जब इस बारे में जैकी से पूछा तो उन्होंने चहकते हुए कहती हैं, श्रीलंका में उनावटुना नामक जगह पर मेरा अपना आईलैंड है। यहां मैंने अपने पूरे परिवार के लिए घर बनवाया है।