
प्राकृतिक की महक से महका बाथरूम
बाथरूम सूखा रखें-
यह बहुत जरूरी है कि आप अपने बाथरूम को हमेशा सूखा रखें। जब भी बाथरूम का प्रयोग कर चुकी हों, तब वहां पर जमे पानी को जमीन से साफ कर दीजिये और खिडकियों को खोल दीजिये। अगर बाथरूम हमेशा गीला रहेगा तब उसमें से बदबू आएगी।






