इस समर अपनाए ये कूल और Comfy इंडियन आउटफिट!
मॉडर्न कुर्ती-सलवार
सलवार और कुर्ती तो आप पहनती ही होंगी, लेकिन ये कॉम्बिनेशन एक छोटे से ट्विस्ट के साथ पहनेंगी, तो बात ही कुछ और होगी! प्रिंटेड रेड कटेम्परेरी सलवार को नीले शॉर्ट कुर्ते और मोजड़ी या कोल्हापुरी चप्पल के साथ पहनें। ये कम्फ़र्टेबल आउटफिट, आपको ट्रेंडी लुक के लिए परफेक्ट है!!