ब्राइडल इस बार अपनी शादी में ट्राई करें ये खूबसूरत कलीरे
भारतीय शादी में दो इंसान की शादी एक दूसरे से नहीं होती,इसमें एक पूरा परिवार दूसरे परिवार से जुड़ता है। शादी सिर्फ एक रिवाज नहीं होता हैं ये कई तक चलने वाला इवेंट होता है। अब फरवरी महीने फिर हिंदूओं की शादी का सीजन शुरु हो जाएंगा, ऐसे में आप भी अपनी शादी में खूबसूरत दिखना पसंद करेंगे। हम ब्राइडल के हिसाब से आज उनके आउटफिट, मेकअप, फुटवेयर के अलावा चू़ड़ा और कलीरा की बात कर रहे हैं।