7रूल्स हेल्दी,दर्दरहित रोमांटिक लाइफ के
प्यार करने का कोई वक्त नहीं होता, बशर्ते इसके लिए मन में प्रेम की इच्छा और बॉडी में एनर्जी का स्तर अच्छा हो। जैस आप कभी फिल्म का रोमांटि सीन, जिसमें हीरोइन अपनी बांहों को हीरो के कंधों पर झुलाते हुए हीरो की गोद में बैठ कर पैरों से उसकी कमर को अपनी गिरफ्त में लेती है। कभी खिलखिलाती है। तो कभी चूमती है। यह देखकर आपका भी मन इन्हीं पलों को जी लेने का करता होगा। तो आइये जानतें एनर्जी से भरपूर हेल्दी व दर्द रहित रोमांटक लाइफ के बारे में-