रोमांस के सच-झूठ
तुम मेरी लाइफ में आने वाली पहली लडकी या लडके हो
तुम ही पहले इंसान हो
जिसके साथ मेरी भरी लाइफ बनी है। पुरूषों और महिलाओं दोनों के रिश्लेशन मेंयह बात लागू होती है। प्राय: दोनों ही इस तरह का तुम बहुत हॉट हो- तुमसे ज्यादा सेक्सी लडका या लडकी कोई नहीं। यह भी एक बडा और अच्छा खासा झूठ है जो महिलाएं और पुरूष दोनों ही एक-दूसरे को कहते हैं।
यह कोई जरूरी नहीं कि आपका पार्टनर आपके साथ रोमांटिक रिश्लेशन बनाते टाइम आनंद की अनुभूति करता हो।