बेदाग त्वचा के लिए टॉप टिप्स

बेदाग त्वचा के लिए टॉप टिप्स

सुराहीदार गर्दन: गरदन के साथ गर्दन में मौजूद नसें सिकुड कर ज्यादा दिखाई देने लगती हैं। गर्दन शरीर का ऎसा हिस्सा है, जहां पील ऑफ या लेजर भी असरदार नहीं रहते हैं। बैठते-उठते समय या चलते वक्त अपना पॉpर ठीक रखें। गर्दन को स्ट्रेच करना भी फायदेमंद होगा। शरीर के इस हिस्से पर रेटिनॉल, पेप्टाइड व ग्लाइकोलिक एसिड युक्त उत्पाद लगाएं। अगर आपकी गरदन पर झुर्रियां ज्यादा हैं, तो बोटोक्स उपचार लें या नेक लिफ्ट कराएं।