टॉप कैरियर ऑप्शन से बेहतर...

टॉप कैरियर ऑप्शन से बेहतर...

मीडिया पिछले कुछ सालों में न सिर्फ एंटरटेनमेंट बल्कि समाचारों पर आधारित बेशुमार चैनल भी लॉन्च हुए हैं। पैसा, ख्याति और ग्लैमर, इन तीन चीजों ने युवाओं को इस दिशा में कैरियर बनाने के लिए आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोडी है। कैरियर जानकारों का कहना है कि इस क्षेत्र में अब भी बडे पैमाने पर नौकरियों की गुंजाइश है। इसके अलावा ऑनलाइन मीउिया यानी इंटरनेट पर भी खबरों का प्रसार तेजी से बड रहा है। ऎसे में युवाओं के लिए यह क्षेत्र हर तरीके से बेहतर कहा जा सकता है। सोशल मीडिया के प्रति आपका लगाव आपको जॉब भी दिला सकता है। दरअसल, सोशल मीडिया की बढती लोकप्रियता के कारण कंपनियां सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट को हायर करने की प्लानिंग कर रही हैं, जो नेटवकिं�ग साइट पर प्रोडक्ट की लॉन्चिंग, कंज्यूमर के साथ कम्युनिकेट और रिसर्च जैसा काम कर सके।