ये हैं बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस सिंगर्स!
धीरे-धीरे हिन्दी सिनेमा का दायरा बढ़ा रहा है इसी के साथ बढ़ गया है कॉम्पिटिशन। दरअसल बॉलीवुड में हर कोई खुद को खूबसूरत और ग्लैमरस दिखाने की होड़ में हैं, हालांकि यह टक्कर पहले सिर्फ बॉलीवुड एकट्रेस के बीच थी। लेकिन अब बन गए हैं दो खेमे। एक खेमा हिंदी सिनेमा अभिनेत्रियों का तो दूजा बॉलीवुड की फीमेल खूबसूरत और सेक्सी सिंगर्स। बॉलीवुड में कई सिंगर्स हैं जो काफी खूबसूरत हैं और अपनी कला में तो उन्हें महारथ हासिल हैं ही तभी आज वो इस मुकाम पर हैं। लेकिन खूबसूरती में भी वो किसी से कम नहीं हैं।वो इस मामले में भी बॉलीवुड की अच्छी अच्छी एक्ट्रेसेस को टक्कर दे सकती हैं। आप भी देखिए खूबसूरत सिंगर्स की इस लिस्ट को.......