टॉप 8 स्टाइल: साडी के बदलते अंदाज
साडी पहनने का चलन कभी पुराना नहीं हुआ। वक्त के साथ-साथ साडियों का लुक व स्टाइल बदलता रहता है। आप चाहे मोटी हों या पतली, हाइट चाहे लंबी हो या छोटी, साडी पहनने पर आप बहुत खूबसूरत लगती हैं। साडियों का क्रेज ज्यादातर लडकियों में रहता है। साडी को किस तरह से लपेटा जाए जिससे वह स्टाइलिश दिखें, इसके लिये वे हमेशा तैयार रहती हैं।