टॉप 5 छोटे परदे की खूबसूरत हसीनाओं के फिटनेस फंडे
संजीदा शेख खूबसूरती का राज
संजीदा को अपनी सुंदरता बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पडती। वे शूटिंग के बाद अच्छी तरह मेकअप हटा कर नाइट क्रीम लगा लेती हैं। अगर आउटडोर शूटिंग हो तो सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाती हैं। संजीदा को फिटनैस के लिए वक्त कम मिल पाता है। इसलिए फिट रहने के लिए डांस का सहारा लेती हैं। टाइम के मिलते ही जिम जाती हैं।
हमेशा हैल्दी फूड ही खाती हैं। वे फूडी हैं, हर तरह के खाने को पसंद हैं, अपनी मां के हाथों का बना नॉनवैज बहुत पसंद करती हैं। मीठा कम खाती हैं।