टॉप 5 रोमांटिक टिप्स:अंतरंग लम्हों को बनाएं मजेदार
वक्त की कमी रोमांस क्रिया के लिए समय व तनावरहित वातावरण चाहिए, जो आजकल लोगों को नहीं मिलता है। यदि समय मिल भी गया तो मन तरह-तरह की चिंताओं से घिरा रहता है। बच्चाों का प्रेशर, माता-पिता का प्रेशर, ऑफिस की चिंताएं अनेक ऎसी बातें हैं, जो व्यक्ति का तनावमुक्त होने ही नहीं देती। फिर अपनी-अपनी अलग सोच और थकान के कारण तालमेल की कमी भी प्यार के प्रति उदासीनता की स्थिति पैदा करती है।