उम्र के अनुसार वक्षों की करें केयर

उम्र के अनुसार वक्षों की करें केयर

स्तन स्त्री के व्यक्तित्व को संपूर्णता होने के साथ-साथ मातृत्व का अहसास भी कराते हैं। इस अंग का जीवन में इतना उपयोगी होने के बावजूद अधिकतर महिलायं इनके प्रति लापपरवाही भरा रवैया अपनाती हैं और ध्यान नहीं दे पाती है जिसके चलते कई बार महिलाओं को स्तन से जुडी कई रोगों का सामना करना पडता है। कई बार स्तन कैंसर के चलते वक्षों को हटवाना भी पडता है। तो आइये जानते हैं। स्तन संबंधी परेशानियां और उनके उपचार के बारे में और साथ ही एज के अनुसार किस प्रकार अपने वक्षों की देखभाल की जाये।