फाइनैंशल लाइफ को आसान बनाने के आसान पॉइंट्स
ज्यादा स्कीम्स से बचें
पांचवां, अपने पोर्टफोलियो में प्रॉडक्ट्स की संख्या और टाइप में कमी करें। पोर्टफोलियो में इंश्योरेंस, स्टॉक्स और बॉन्ड के कई वैरिएंट रखने से खास फायदा नहीं होता। इससे आपका पोर्टफोलियो टुक़डों में बंटा नजर आता है और आपकी होल्डिंग्स पर असर डालता है। अगर आप अपने पोर्टफोलियो में स्टॉक, बॉन्ड, डिपॉजिट, फंड, सेविंग स्कीम आदि को मिलाकर 30 से भी ज्यादा आइटम डालते हैं, तो यह बहुत ज्यादा हो जाता है। आपको सिर्फ चुनिंदा फमोंü के शेयर का चुनाव करना चाहिए, जिनका ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर हो। आपको न तो हर साल नए टैक्स सेविंग फंड की जरूरत होती है और न ही नई यूलिप पॉलिसी और इंफ्रा फंड की।