दर्द और सिरदर्द को दूर करें घरेलू चीजों से
अदरक सिर दर्द हो जाएं तो अदरक का पेस्ट बनकर कान के पीछे लगाने से लाभ मिलता है सूखी अदरक को थोडे से पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें फिर अपने माथे पर लगाएं यह सिरदर्द में बहुत लाभकारी होता है इसको लगाने पर थोडी सी जलन जरूरी होती है लेकिन यह दर्द दूर करने में सहायक होता है।