लव की केमिस्ट्री को बनाए रखने के लिए...
शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ जाती है। जब बच्चे हो जाते हैं तो पति और पत्नी दोनों ही अपनी लाइफ में व्यस्त हो जाते हैं। लेकिन इस व्यस्तता और भागदौड भरी जिंदगी में अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए कहीं आपका आपसी प्यार न खो जाए। इसकेलिए जरूरी है अपने साथी के प्र्रति अपने प्यार को जताते रहना। कभी-कभी बाहर घूमने का प्रोग्राम बनांए। प्यार और नजदीकी दोनों बढेगी।