बच्चो को स्वस्थ और साफ रखने के लिए...
रोगाणु सबसे ज्यादा हाथों द्वारा ही फैलते हैं। इसलिए घर के हर सदस्य को हाथ धोने की महत्ता का पता होना चाहिए। बच्चो हाथ पर छींकने और फिर तुंरत बिस्कुट के डब्बे या अन्य खाने-पीने की चीजों को तक पहुंचाने में देर नहीं लगाते हैं। इसलिए उन्हें यह समझाना आपका काम है कि खाना या स्त्रैक्स खाने से पहले और बाद।, बाहर से आने के बाद बाथरूम के प्रयोग के बाद , पालतू जानवर सेखेलने के बाद औरनाक साफ करने के बाद हाथ धोना सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके लिए आप चाहे तो बच्चो को हैंड सैनिटीइजर खरीद कर दें या उसे ऎंटीबैक्टीरियल साबुन से हाथ पानी से हाथ धानेा पर्याप्त है। साबुन से हाथ धोते समय बस यह ध्यान रखना चाहिए कि हाथ में साबुन का झाग बन जाए और हाथ उस के साफ होने तक पानी के नीचे रहें। इसके बाद बच्चो को बताइए कि उसे साफ और सूखे तौलिए से हाथ पोंछने हैं।