इन चीजों को अपने घर में रखने से खुलते हैं धन और समृद्धि के रास्ते
लाजावर्त मणि : इस मणि का रंग मयूर की
गर्दन की भांति नील-श्याम वर्ण के स्वर्णिम छींटों से युक्त होता है। यह
मणि भी प्राय: कम ही पाई जाती है। लाजावर्त मणि को धारण करने से बल, बुद्धि
एवं यश की वृद्धि होती ही है। माना जाता है कि इसे विधिवत रूप से मंगलवार
के दिन धारण करने से भूत, प्रेत, पिशाच, दैत्य, सर्प आदि का भी भय नहीं
रहता।
चमत्कारिक शालिग्राम : बहुत से लोग घर में छोटी-सी शिवलिंग
जलाधारी रखते हैं। शिवलिंग की तरह शालिग्राम के भी कई चमत्कारिक लाभ हैं।
शालिग्राम को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। अधिकतर शालिग्राम नेपाल
के मुक्तिनाथ, काली गंडकी नदी के तट पर पाया जाता है। काले और भूरे
शालिग्राम के अलावा सफेद, नीले और ज्योतियुक्त शालिग्राम का पाया जाना तो
और भी दुर्लभ है। जिस घर में शालिग्राम का पूजन होता है उस घर में लक्ष्मी
का सदैव वास रहता है। शालिग्राम पूजन करने से अगले-पिछले सभी जन्मों के पाप
नष्ट हो जाते हैं।