ऑफिस में बचें इन 5 मिस्टेक्स से
वर्कप्लेस पर बहानेबाजी से बचें सुबह-सुबह आप जागते हैं और काम पर जाने का मन नहीं होता। तुरंत से बॉस से पेटदर्द, सिरदर्द या किसी और बीमारी का बहाना बनाते हैं। जरूरत पडतेे पर मेडिकल सर्टिफिकेट की हेल्प भी ले लेते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी ऎसी बहानेबाजी से आपके दूसरे कलीग्स का वर्कप्रेशर कितना बढ जाता है। यही नहीं, धीरे-धीरे आप दूसरों का विश्वास भी खोने लगते हैं। इसलिए ऎसा न करें।