अपने Ex की चौकीदारी करने से बचें

अपने Ex की चौकीदारी करने से बचें

जब कोई किसी के साथ प्यार या किसी रिश्ते में होता है तो वह उस रिश्ते में अपना कीमती समय, अपनी भावनायें, अपने सपने, अपनी जिंदगी और बहुत सी यादें रखता है। उस रिश्ते में वह बहुत सी कुबॉनियां देता है, अपनी बहुत सी ख्वाहिशें का त्याग करता है। उसकी सारी खुशियां, उसके सारे हसीन सपने सारे अरमान उस रिश्ते और शख्स के ईद-गिर्द ही गुमती हैं जिससे वह प्यार व चाहता है। लेकिन जब उसे उस रिश्ते में धोखा, बेवफाई, सपने टूट कर बिखर जाते हैं वह बुरी तरह निराश हो जाता है। वह अपनी दुनियां में बिल्कुल अकेला और तन्हा महसूस करता है। उस शख्स का रह किसी पर से भरोसा उठ जाता है। उसे खुद से नफरत होने लगती है। भले ही आप में से किसी ने किसी को भी क्यों ना छोडा हो, आप ऐसा जरूर चाहते होंगे कि आपके एक्स को आपकी याद जरूर दिलाना चाहते होंगे। यदि आपका इरादा बस उससे बदला ही लेना है, तो फिर ये आपके लिए शायद ठीक विचार नहीं होगा। हालांकि यदि आप उसे अपनी दिलाना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि वो खुद आपको याद करें, ताकि आप दोनों एक बार फिर से एक साथ हो जाएं। टोरंटो में हुई इस स्टडी के मुताबिक ब्रेकअप के बाद 88प्रतिशत लोग अपने एक्स की स्टॉकिंग करते हैं। दिलचस्प यह है कि वे अपने एक्स को अपने एफबी अकाउंट से तो डिलीट कर देते हैं। लेकिन उन पर चोरी-छिपे अपनी निगाह रखने के लिए अपने किसी फ्रेंड के एफबी अकाउंट का सहारा लेते हैं। इनमें से कुछ लोग एक्स के वाल पोस्ट को ओवर एनालाइज करते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो अपने एक्स को जलाने के लिए पिक्चर्स पोस्ट करते रहते हैं।


#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!