बुकशेल्फ को अरेंज करना है तो पढें इसे

बुकशेल्फ को अरेंज करना है तो पढें इसे

कई बार हमारी बुकशेल्फ इतनी बुरी तरीके से सेट होती है और अगर ऐसे में कोई किताब ढूढना हो तो बडी मुश्किल हो जाती है इससे में किताब ढूढना बडा दिक्कत का काम हो जाता है और समय भी काफी बर्बाद होता है और झुंझलाहट भी होती है। कई बार तो जरूरी बुक या पेपर, लापरवाही की वजह से खो भी जाता है। इसलिए अपनी बुकशेल्फ को सही तरीके से अरेंज करे जो आपके काम को बेहद आसान बना देगा और घर में बेवजह फैली किताबों से गंदगी भी नहीं होगी।


-> सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!