इन टिप्स से आप कर पाएंगे जल्दी उठकर पढ़ाई
अलार्म को खुद से दूर रखें
यदि आपको सुबह उठने के लिए अलार्म की जरुरत
पड़ती है, तो आप अपनी अलार्म घड़ी को सोते समय बेड पर या अपने तकिये के नीचे
ना रखें। यदि आप अपनी अलार्म घड़ी को अपने बिस्तर पर रखते है, तो जैसे ही
सुबह आपका अलार्म बजेगा आप उसे ऑफ कर देंगे। क्योंकि उस समय आप काफी गहरी
नींद में होते है। यदि आप अपनी अलार्म घड़ी बेड से दूर रखते है। तो आप उस
अलार्म को बंद करने के लिए जरूर उठेंगे और वही पर आपकी आंख खुल जाएगी।
दुबारा बेड पर ना जाये
यदि
आप अलार्म बंद करते है, और बाद पर वापिस चले जाते हैै। ऐसा ना करें। इसलिए
अलार्म बंद करते ही बेड से उठ जाये और बेडरूम को छोड़ दे।