टेशंन को ना होने दें रिश्ते पर हावी राज को राज रहने दो

टेशंन को ना होने दें रिश्ते पर हावी राज को राज रहने दो

यूं तो रिश्तों में राज नहीं होने चाहिए लेकिन यह फॉर्मूला हर बार सही नहीं होता। ऎसी बातें जिससे आपके पार्टनर की टेंशन और स्ट्रेस बढ़े और जो बहुत अहम न हों, उन्हें खुद तक ही रखना बेहतर है।