आंखों के नीचे काले घेरे कम करने के आसान टिप्स

आंखों के नीचे काले घेरे कम करने के आसान टिप्स

आंखों के आसपास ब्लीच ना करें। इससे आंखों की कोमल त्वचा लटक जाती है। आलू को पीसकर पतले कपडे में रखकर पोटली जैसा बना लें। इसे आंखों के नीचे हल्के हाथों से मलें। ऎसा नियमित करने से काले घेरे दूर हो जाते है। आधा चम्मच खीरे का रस, दो बूंद शहद , दो बूंद आलू का रस, दो बूंद  बादाम का तेल अच्छी तरह मिला लें। इसे रूई के फाहे से आंखों के नीचे नियमित लगाने से यह समस्या दूर होती है। एक बादाम को रात भर दूध में भिगोएं। सुबह बादाम को घिसें। इसे लगाकर सूखने दें।