टाइम मैनेज करने के कारगर टिप्स

टाइम मैनेज करने के कारगर टिप्स

प्राथमिकताएं तभी तय होती हैं जब आपके लक्ष्य निर्धारित होते हैं, सुबह के समय वे काम पहले करें, जो सबसे महव रखते हों। जैसे, ब्रेकफास्ट और लंच तैयार करना, बच्चाों को तैयार करके स्कूल भेजना, अगर आप दफ्तर में काम करती हैं, तो ऑफिस में जाकर पहले कौन से काम करना है उसकी प्लानिंग करके और कौन सा काम पहले करना है और कौनसा बाद में यह सब तय कर सकती हैं।